Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-दुर्घटनाओं का कारण बन रहा चिकसी रॉड, बड़े हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
चिकसी बोजुन्दा रोड जो दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ता है वह लम्बे समय से अतिक्रमण का शिकार होने और सड़क किनारे मलबा पड़ा होने से दुर्घटनाओं का कारण बन्द रहा लेकिन उस पर किसी का ध्यान नही जा रहा।
यहाँ आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से परेशान ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहु के नेतृत्व में रोड पर निकलने वाले भारी वाहनों को रुकवा आक्रोश जताते हैं तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंप रोड किनारे माइंस वालो से अतिक्रमण हटाने एवं निकलने वाले डंपरों से सड़क पर गिरने वाले मलबे जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही उसे हटवा सफाई करवाने को मांग की।
मोजुद गणेशलाल साहू, उपसरपंच इंदर मल गुर्जर नासिर खान, लियाकत खान, बंटी सरगरा, कालू प्रजापत देवीलाल एवं समस्त ग्रामवासियों ने बताया कि हाल ही में यहाँ एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन से मौत हो गई, आक्रोशित ग्रामीणों को मौके पर पहुचे तहसीलदार व चोकी प्रभारी जगबीर सिंह ने समझाई की ओर माइंस संचालको से बातचीत की जिसमे दो दिन में मलबा आदि साफ कर समाधान की बात कही, 2 दिन में समाधान नही होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन को चेतावनी दी।
Don`t copy text!