Invalid slider ID or alias.

कार से अफीम का आठ किलो दूध जब्त, तीन गिरफ्तार

जयपुर से पत्रकार श्री जसवंत चौहान की रिपोर्ट

एस्कॉर्ट कर रही कार से 3.52 लाख रुपए भी जब्त, नीमच से नागौर लाया जा रहा था मादक पदार्थ

जोधपुर.
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर ने जिले के आसोप कस्बे में गोटन तिराहे के पास कार से अफीम का आठ किलो दूध और एस्कॉर्ट कर रही एक अन्य कार से 3.52 लाख रुपए जब्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ नीमच से नागौर ले जाया जा रहा था।
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि मादक पदार्थ की बड़ी खेप में आने की पुख्ता सूचना पर ब्यूरो की टीम ने जांच व तलाश शुरू की। इस बीच, आसोप कस्बे में गोटन तिराहे पर निजी अस्पताल के पास नागौर नम्बर की एक कार रुकवाई गई। तलाशी लेने पर कार में अफीम का 7.96 किलो दूध जब्त किया गया। वहीं, भीलवाड़ा पुलिस की मदद से कार को एस्कॉर्ट कर रही एक अन्य कार भी पकड़ी गई। उसमें 3.52 लाख रुपए मिले। कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर मादक पदार्थ की तस्करी से कमाई के मानकर यह राशि भी जब्त की गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नागौर जिले में खींवसर तहसील के पांचौड़ी गांव निवासी भंवरलाल पुत्र भाखरराम बिश्नोई व लेखराज पुत्र भंवरलाल बिश्नोई और मध्यप्रदेश में नीमच जिले के जावद तहसील में भीखण्डा गांव निवासी भंवरलाल पुत्र नंदा गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। दोनों कारें भी जब्त की गईं हैं।
नीमच से नागौर ला रहे थे मादक पदार्थ
तीनों आरोपियों से एनसीबी की पूछताछ में सामने आया कि जब्त मादक पदार्थ नीमच से खरीदा था और नागौर जिले में उसकी सप्लाई करने के लिए ला रहे थे। कार्रवाई में एनसीबी ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस के साथ ही अजमेर व भीलवाड़ा पुलिस की भी मदद ली।

Don`t copy text!