वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत शनिवार को राउमावि ऊंखलिया में कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दिया।
अलसुबह ही टीका लगवाने के लिए ग्रामीण जन कतारबद्ध दिखाई दिए।
जिन्हें हाथों-हाथ रजिस्ट्रेशन कर टोकन वितरित कर टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया, ग्रामीणों में उत्साह इतना था कि सुबह 12 बजे तक ही सब 200 टीके पूर्ण हो गए।
टीकाकरण केन्द्र पर पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने ग्रामीणों को नि: शुल्क मास्क वितरण करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आह्वान किया।
टीकाकरण केन्द्र पर पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ व स्थानीय सरपंच औकांरलाल धाकड़ स्वयं उपस्थित रह कर लोगों को प्रेरित करते नजर आए साथ ही विश्वास दिलाया कि शेष रहे लोगों का भी शिघ्र ही शिविर आयोजित करा टीकाकरण करवा दिया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने हेतु वार्ड पंच चन्दा देवी, दिनेश चन्द्र बीर, मुकेश भील, प्रकाश धाकड़ टाई, स्थानीय पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पूनम जैन, चिकित्सक शुभम जैन,लालचन्द धाकड़, व्याख्याता रतनलाल नायक,प्रेम सिंह सिंघवी, मोहम्मद युनूस शेख,एएनएम प्रेम कुमारी, विजयराज मीणा, प्रहलाद लाल यादव,गिरिराज प्रसाद रेगर, कनिष्ठ सहायक पूर्णमल कुम्हार, जुगल किशोर धाकड़ नानालाल धाकड़, अरविन्द अहीर,लोकेश धाकड़ सहित समस्त समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।