राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ईसीबी कॉलेज कार्मिको का धरना-प्रदर्शन, 7 माह से नही मिला वेतन, किया सद्बुद्धि यज्ञ
पत्रकार श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार की रिपोर्ट
बीकानेर-पिछले 7 माह से नहीं मिल रहे वेतन की मांग को लेकर राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ईसीबी कॉलेज कार्मिक धरना-प्रदर्शन कर रहे है। जिसके तहत शुक्रवार को कार्मिकों ने राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग एवं विभाग के गहरी निंद्रा में सोए हुए अधिकारियों को जगाने के लिए कॉलेज के मुख्य द्वार पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। राजस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन रेक्टा बीकानेर इकाई के तत्वाधान में चल रहे इस धरना-प्रदर्शन के पांचवे दिन भी सभी कार्मिकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों यज्ञ में आहुतियां देकर सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो सभी कार्मिक अपनी मर्यादा की सीमाओं को लांघ कर इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। रेक्टा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली ने बताया कि 31 को सभी कार्मिक मुख्य बाजार एवं बीकानेर के मुख्य मार्गों पर कटोरी में भीख मांगने का कार्य करेंगे। जिससे सरकार की निंद्रा खोलकर कार्मिकों के वेतन समस्या के जल्द निराकरण मांग की जाएगी।
रेक्टा प्रवक्ता डॉ महेंद्र व्यास ने बताया कि राजस्थान सरकार की 11 स्वायत्तशासी इंजीनियरिंग कॉलेजों की वित्तीय स्थिति पिछले 1 वर्ष से बेहद खराब चल रही हैं जिसके कारण सरकार के मंत्रियों, सभी आला अधिकारियों को समय-समय पर इस बात की सूचना दे दी गई परंतु फिर भी सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के कान में जूं भी नहीं रेंग रही है जिसका खामियाजा महाविद्यालय के 401 कार्मिकों को भुगतना पड़ रहा है। सभी कार्मिकों ने आह्वान करते हुए सरकार से मांग की उनकी वेतन संबंधित समस्या के स्थाई निवारण के लिए जल्द ही सरकार की ओर से कदम उठाया जाए।