Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मेवाड़ की धर्मधरा चित्तौड़गढ़ में चार महीने तक धर्म और संस्कारों की सरिता बहेगी, चातुर्मास के लिए डॉ समकित मुनि व साधु साध्वियों का मंगल प्रवेश आज।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दिनांक 4 जुलाई रविवार को पूज्य श्रमण संघीय डॉ श्री आगमज्ञाता डॉ श्री समकित मुनि जी म सा , कार्यकुशल श्री भवान्त मुनि जी म सा (भावेश) आदि ठाना २ एवम सरलमना साध्वी वर्या श्री विशुद्धि जी म सा, साध्वी वर्या श्री विशाखा जी म सा आदि ठाना२ का चित्तौड़गढ़ नगर में मंगल प्रवेश बिरला हॉस्पिटल से प्रातः 7:30बजे प्रारम्भ होगा।
श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ संस्थान चित्तौड़गढ़ के प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि चातुर्मास की व्यवस्थाओं व मंगल प्रवेश कार्यक्रम के संबंध में शुक्रवार रात्रि को एक बैठक में संघ अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया ने तैयारियों की समीक्षा की व मंत्री अजीत नाहर ने विभिन्न समितियां बनाकर चातुर्मास के बेहतर संयोजन की जानकारी दी। बैठक में जैन दिवाकर संगठन समिति अध्यक्ष वल्लभ बोहरा, पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता, मनसुख पटवारी ,नवरत्न मेहता,रोशनलाल चिपड़, प्रचार मंत्री सुधीर जैन ,संगठन मंत्री राकेश सेठिया,श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष लोकेश डांगी, आदि सम्मिलित हुए।
संघ अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया ने बताया कि रविवार को मंगल प्रवेश के पश्चात डॉ समकित मुनि जी म सा के पावन सानिध्य में प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी म सा,प्रदीप मुनि जी म सा, उपप्रवर्तक श्री सुभाष मुनि जी म सा, साध्वी श्री कंचन कुँवर जी म सा आदि ठाणा 4 का धर्म सभा मे प्रवचन प्रातः 8 बजे महावीर प्रवचन हाल सेन्थी में होगा ।
उन्होंने सभी से सोशियल डिस्टेन्स की पालना करते हुए मास्क लगाकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की ।
इससे पूर्व शनिवार प्रातः पूज्य श्रमण संघीय डॉ श्री आगमज्ञाता डॉ श्री समकित मुनि जी म सा , कार्यकुशल श्री भवान्त मुनि जी म सा (भावेश) आदि ठाना 2 ने बानसेन से मंगल विहार कर देवरी में मंगल प्रवेश किया।
विहार के बाद देवरी में डॉ समकित मुनि जी म सा ने लघु प्रवचन में कहा कि दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं ये अक्सर अनोखी बात कह जाती है। कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है।
मंगल विहार के समय बानसेन श्रमण संघ अध्यक्ष बाबूलाल बोहरा,सेन्थी श्रमण संघ अध्यक्ष लक्ष्मीलाल चंडालिया, नरेश भडक्त्या, श्रमण संघ प्रचार मंत्री सुधीर जैन ,संगठन मंत्री राकेश सेठिया,श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष लोकेश डांगी, श्री महावीर युवा संगठन अध्यक्ष साहिल सिप्पाणी,जैन दिवाकर युवक परिषद अध्यक्ष अपुल चिपड़, मंत्री अर्पित बोहरा, वरिष्ठ श्रावक प्रकाश नाहर, मोतीलाल मेहता,पदम मेहता ,सुबोध सुराणा आदि ने विहार सेवा का लाभ लिया।
Don`t copy text!