वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। 3 जुलाई 2021 को जिला चित्तौड़गढ़ में 113 बूथों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 3 जुलाई को सभी अभ्यर्थियों के कोविडशील्ड टीकाकरण किया जाएगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जीएनएमटीसी, जिला चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, पाडन पोल एवं महावीर नेत्र चिकित्सालय निंबाहेड़ा रोड पर टीकाकरण किया जाएगा।
अब तक कुल लक्ष्य 1137005 के विरुद्ध 485059 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जो कि लगभग 42 प्रतिशत है।
वर्तमान में कोविड टीकाकरण के संदर्भ में अलग-अलग आयु वर्ग की श्रेणियां समाप्त कर दी गई है। अब एक ही टीकाकरण बूथ पर 18+ एवं 45+ वाले सभी अभ्यर्थियों को कोविड टीका लगाया जाएगा व साथ ही द्वितीय डोज लगातार लगाई जाएगी।