वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
गुरुवार को एसीबी द्वारा चित्तौड़गढ़ परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके 6 ठिकानों पर विभिन्न टीमों द्वारा जयपुर, चितौडगढ, उदयपुर व जोधपुर इत्यादी स्थानों पर सर्च की जा रही है। मनीष कुमार शर्मा द्वारा अपने सेवाकाल में खर्च व परिसम्पत्तियों पर 1.84 करोड़ रूपये का निवेश करना पाया गया है। जो उनकी वैध आय से 232 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है। ब्यूरो की पांच टीमों द्वारा मनीष कुमार शर्मा के 6 स्थानों की तलाशी ली जा रही है।
जिसमें प्रथम टीम को चित्तौङगढ स्थित फ्लेट की तलाशी में नकद 99500 रूपये, एक इनफील्ड बाईक, हुण्डई क्रेटा कार, विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज, लैपटॉप, कैमरा, एप्पल फोन इत्यादि मिले हैं। ब्यूरो की दूसरी टीम द्वारा जोधपुर स्थित आवास, तीसरी टीम द्वारा बाडमेर स्थित ट्रेवल्स एजेन्सी की तलाशी जारी है, अधिकारी का एक फ्लेट उदयपुर में है, जिसे ब्यूरो की एक टीम द्वारा सील किया गया है। इसी प्रकार जयपुर स्थित एक फ्लेट को भी सील किया गया है।
तलाशी की सम्पूर्ण कार्यवाही का समन्वय इन्टेलिजेश शाखा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा कर सम्पूर्ण कार्यवाही का निकटतम पर्यवेक्षण सवाई सिंह गोदारा उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा किया जा रहा है। तलाशी की अभी तक कार्यवाही जारी है।