वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।घटियावाली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से वन्यजीव द्वारा लगातार पशुओं पर हमले से ग्रामीण डरे हुए है।
घटियावाली उप सरपंच ज्ञानेश्वर पूSSEकेेEरी ने बताया कि गत रात्रि में पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत के खेत के बाड़े में बंधे गाय के 2 बछड़ों को अपना शिकार बना लिया, जब बुधवार सुबह खेत पर गए तो घटना स्थल बाड़े में लहूलुहान बछड़े को देखकर सभी सहम से गये, इसके बाद वन विभाग को सूचना की गई, विभाग से अधिकारी मौके पर पहुचे ओर बछड़े का पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया, विभाग द्वारा यह हमला जरख का बताया गया।
इस दौरान ज्ञानेश्वर पूरी, जगदीश कुमावत, भगवानलाल गाडरी, केशु गाडरी, श्याम पूरी आदि मौजूद रहे।
इधर पास ही के गांव खेरी में भी वन्य जीव ने हमले से बछड़ों को अपना शिकार बनाया जिससे भय का माहौल बना हुआ है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन पहले घटियावाली के रूपलाल कुमावत, नानालाल कुमावत ओर लालूराम कुमावत के बाड़े में बंधे 3 बछड़ों पर हमला कर दिया जिससे तीनो की मौत हो गई। वही 5 दिन पहले गांव के ही शंकर खटोड़ के खेत पर भी इसी तरह की घटना हुई जिसमें बछडे को अपना शिकार बनाया था। ग्रामीणों ने कुछ समय पहले नदी के पास जरख व उसके 4 बच्चो को भी देखा था जिससे क्षेत्र में डर का माहौल है, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में डर व्याप्त है और जल्द पिंजरा लगा वन्यजीव को पकड़ने की मांग की।