Invalid slider ID or alias.

गुमशुदगी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से खफा ग्रामीणों ने चौमूं थाने के सामने दिया धरना

जयपुर से पत्रकार श्री राहुल भारद्वाज कि रिपोर्ट
चौमूं । जयपुर जिले के चौमूं के अमरसर थाना इलाके के कानपुरा गांव में एक युवक के लापता होने के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध दिखाई दिए और उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं । इस सम्बंध मे कार्रवाई की मांग को लेकर आज सैकड़ों लोग चौमूं पुलिस थाने पहुंचे जहां थाने के बाहर लोगों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और लापता युवक को दस्तयाब करने की मांग करने लगे । स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं । राडावास सरपंच अमर सिंह बताया कि कानपुरा निवासी रमेश स्वामी बुधवार को अपने घर से लापता हो गया था कल पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी परन्तु पुलिस ने अभी तक इस पूरे मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है । थाना अधिकारी संजय वर्मा पर भी लापरवाही के आरोप लोगों ने लगाए हैं । मामले की सूचना मिलने पर शाहपुरा डिप्टी सुरेंद्र कृष्णिया भी मौके पर पहुंचे । पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से समझाइश करने के प्रयास किए जा रहे है वहीं ग्रामीणों की संख्या भी बढ़ती जा रही है लोग लापता युवक को दस्तयाब करने की मांग पर अड़े हुए हैं ।

Don`t copy text!