वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा चलाये जा रहे लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल एवं मनीष शर्मा पुलिस उप अधीक्षक चितौडगढ के निर्देशन मे आज दिनांक 30 जून को एसएचओ दर्शनसिंह पूनि. के निर्देशन में राजेश कसाना उ.नि. मय जाब्ता द्वारा सरहद भण्डारिया हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी इसी दौरान कोटा-नीमच- की और से एक मोटर साईकिल आई जिस पर दो व्यक्ति सवार हो आये जिनको राजेश कसाना उ.नि. मय जाब्ता जितेन्द्र सिंह स.उ.नि. व कानि. भरत सिंह, मोहन सिंह ने रोका तो मोटर साईकिल चालक व उसके पीछे बैठा व्यक्ति अचानक मोटर साईकिल से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे घेरा देकर पकडा दोनों ही काफी घबराये हुए थे संदेह होने पर दोनो से नाम पते पूछे तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम पवन पिता भंवरलाल माली उम्र 28 साल निवासी कनौरा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ (राज.) व मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नारायण लाल उर्फ गोपाल पिता कुका लाल कुमावत उम्र 23 साल निवासी बिछोर थाना पारसोली जिला चितौडगढ (राज.) होन बताया।
दोनों व्यक्तियों की नियमानुसार तलाशी ली गई तो दोनों की जीन्स की जेब से 50 -50 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई जो दोनों से कुल 100 ग्राम ब्राउनशुगर व एक एक मोटर साईकिल जब्त की जाकर दोनों अभियुक्त को गिरफतार किया गया।
एन.डी.पी.एस एक्ट में दर्ज किया जाकर अभियुक्त से अनुसंधान व पूछताछ जारी है।