वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क
चित्तौडगढ़। नगर परिषद द्वारा अक्टुबर 2021 मे शुरू हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत पूर्व की बकाया 1600 फाईलो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने बाबत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत्त शासन मंत्री शान्तिलाल धारीवाल, जिला कलेक्टर एवं सभापति व आयुक्त को पार्षद छोटूसिंह शेखावत, शिवशर्मा, शान्तिलाल सुडिया एवं निलेश बल्दवा ने ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में प्रशासन शहरों के संग 2012 के अन्तर्गत नगर परिषद चित्तौडगढ मे हजारों फाईलें लगी थी जिनमें अधिकतर का निस्तारण होकर पट्टे जारी हो गये थे लेकिन लगभग 1600 फाईले ऐसी बकाया रह गयी जिनका निस्तारण आज दिन तक नही किया गया। इन बकाया पत्रावलीयों में कच्ची बस्ती नियमन, कब्जा नियमन, स्टेट ग्रान्ट एवं एकल भूखण्ड नियमन की पत्रावलियॉ शामिल है। इन फाईलों मे लगभग 400 फाईले ऐसी है जिनमें राशि जमा हो चुकी है केवल पट्टे जारी करने है। बाकि 1200 फाईलों मे किसी में उजरदारी निकल चुकी है, किसी में मौके की रिपोर्ट हो चुकी है। किसी में एम्पावरमेन्ट कमेटी की सहमति हो चुकी है। कुछ मे राशि निकाली जा चुकी है। एकल भूखण्ड मे समपर्ण की कार्यवाही हो चुकी है। इन फाईलों में तेजाजी चौक, सुभाष कॉलोनी, प्रतापनगर, बजरंग कॉलोनी, चन्देरिया, रामदेव जी का चन्देरिया, रंगास्वामी बस्ती, गांधीनगर कच्ची बस्ती, भोईखेडा, कीरखेडा, भीलों की झोपडी, हडमाला कच्चीबस्ती, करणीमाता का खेडा, धारवाली खान, पंचवटी, सैती, रामनगर कच्ची बस्ती, भण्डारिया, चामटीखेडा, पुराना शहर आदि क्षेत्रो की फाईलें है। ज्ञापन में पूर्व में बकाया फाईलों को सरकार से गाइडलाईन प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र निस्तारण कर पट्टे देने की मांग की गई।