Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिला विशेष टीम व कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाही, जुआ /सट्टा पर्ची कटवाते 5 गिरफ्तार,5310 रुपए जुआ राशि व उपकरण जप्त ।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री मनोज सोनी।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जुआ/ सट्टा खेलने वाले जुआरियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कल सोमवार को जिला विशेष टीम को सूचना मिली की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड पर कुछ लोग सट्टे की पर्चीयां कटवा जुआ खेल रहे है, उक्त सूचना की सही तस्दीक होने पर अति. पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय) हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में कमलेश कुमार हैड कानि मय टीम एवं थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली से विनोद कुमार हैड कानि मय जाप्ते ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड के पास दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति पर्चियां काट रहा था तथा चार व्यक्ति पर्चियां कटवा रहे थे जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगे जिसे टीम ने घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस ने पर्ची काटने वाले व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद हुसैन पिता मंजूर खान निवासी बड़ा कसाई मोहल्ला थाना निम्बाहेड़ा होना बताया। चार व्यक्ति जो पर्चियां कटवा रहे थे उनसे नाम पते पूछे तो एक ने अपना नाम बिक्की उर्फ विमल पिता राजेश गवारिया निवासी चंदन चौक थाना निम्बाहेड़ा, दूसरे ने विपिन पिता राजेश ब्राह्मण निवासी आजाद चौक निंबाहेड़ा, तीसरे ने फरहान पिता अब्दुल करीम निवासी सूरजपोल कमल गली उदयपुर थाना सूरजपोल हाल नवाबगंज निंबाहेड़ा तथा चौथे ने टोलीराम पिता हेमा सालवी निवासी भीम खंड थाना कपासन होना बताया। पर्ची काटने वाले मोहम्मद हुसैन की तलाशी ली तो उसके पास सट्टा बुक तथा ₹5310 मिले जिन्हें पुलिस ने वजह सबूत जप्त किया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही जारी है।
Don`t copy text!