Invalid slider ID or alias.
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।शंभूपुरा क्षेत्र में लंबे समय से अघोषित बिजली कटौती से आमजन को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन इस पर जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है।
बता दे कि विभाग की तानाशाही के आगे आम आदमी समय पर बिल भरने के बावजूद बिजली कटौती की मार झेल रहा है तो वही इसके लिए सक्षम ओर जिम्मेदार अधिकारी कुछ करने और कहने के बजाय चुप्पी साधे बैठे है।
गौरतलब है कि शंभूपुरा सहित केसरपुरा, पाटनीया, सामरी, अरनिया, मायरा, बामनिया आदि आसपास के कही गांवो में बिना पूर्व सूचना है दिन हो या रात किसी भी समय रोज होने वाली बिजली कटौती की गम्भीर समस्या से आमजन एवं किसान परेशान है, क्षेत्र में मंगलवार को भी करीब 6 घण्टे से भी अधिक समय बिजली बंद रही लेकिन इस पर भी कोई अधिकारी जवाब देता नजर नही आया, जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है।
इधर ग्रामीण भेरूलाल जटिया, समुन्द्र जाट, कमलेश शर्मा, हीरालाल डांगी आदि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि अगर बिजली विभाग अपने तानाशाही रवैये को बदलकर आमजन को राहत प्रदान नही करेगा तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार विभाग और प्रसासन होगा।