वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। अर्शिल मंसूरी ने गुम हुए 25000 रूपये उसके असली मालिक को लौटाकर पूरे मेवाड़ संभाग में ईमानदारी की मिसाल कायम की है। राजस्थान, राष्ट्रीय मंसूरी समाज टीम उदयपुर ने रविवार को आकोला पहुंचकर आकोला अंजुमन मदरसा परिसर में अर्शिल मंसूरी का स्वागत व सम्मान प्रमाणपत्र, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, साथ ही मदरसा आकोला के पेश इमाम तरन्नुम आलम व केपीएस स्कूल आकोला के डायरेक्टर जितेंद्र सहलोत दोनों अर्शिल मंसूरी के तालीम उस्ताद (शिक्षक) होने पर इन दोनों तालीम देने वालों का भी सम्मान किया गया। राष्ट्रीय मंसूरी समाज प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी ने बताया कि जिलाध्यक्ष अख्तर हुसैन मंसूरी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष इमरान मंसूरी के नेतृत्व में मंसूरी समाज उदयपुर का एक शिष्टमंडल चित्तौड़गढ़ के आकोला अर्शिल मंसूरी को सम्मानित करने पहुंचा।
इसमें अंजुमन फलाहुल मंसूर सोसायटी सदर अब्दुल लतीफ मंसूरी, रक्तदाता अकील मंसूरी, अशरफ हुसैन मंसूरी, यासीन मंसूरी, आजम खान, आकोला से मौतवीर समाज व जमात के लोग मौजूद थे। अर्शील मंसूरी के साथ उनके पिता सदीक मंसूरी, विद्यालय डायरेक्टर जितेंद्र सहलोत एवं मस्जिद मदरसा पेश इमाम तरन्नुम आलम का भी सम्मान किया गया। राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुबारिक मंसूरी ने दूरभाष पर पूरी टीम को बधाई दी। ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय मंसूरी समाज संपूर्ण भारत में प्रतिभावान विद्यार्थियों समाजसेवियों का सम्मान करता आया है, ताकि समाज से उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। और समाज उत्तरोत्तर विकास कर पाए।