Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- जिला कलेक्टर के हाथों स्वयं सहायता समूह को 28,00,000 रुपए का ऋण

वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@श्री मुकेश धाकड़।
सुखवाड़ा। हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को मंजरी फाऊंडेशन चित्तौड़गढ़ ऑफिस में सखी परियोजना के तहत संचालित होने वाले सखी संगम फेडरेशन द्वारा 14 ग्राम पंचायत के 43 गांवो मे 370 स्वयं सहायता समूह, 4312 महिलाओ के साथ कार्य कर रही है। सखी संगम फाउंडेशन के 28,00,000 रुपए का ऋण वितरण किया गया, कार्यक्रम में सभी अतिथियों का अध्यक्ष अंजू सालवी द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 16 स्वयं सहायता समूह को 28 लाख का ऋण वितरण जिला कलेक्टर के हाथो द्वारा किया गया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की एक-एक महिला सदस्य ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर  ताराचंद मिणा ने महिलों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया और ऋण के रूप मे प्राप्त राशि का उपयोग आजीविका सवर्धन गतिविधि मे लगाने के प्रेरित किया। सखी संगम फेडरेशन के अध्यक्ष  अंजू सालवी ने फ़ैडरेशन एवं मंजरी फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक डी.आर.एम  राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सखी स्वयं सहायता समूह के साथ काम करने मे अच्छा लगा क्यूकि सखी संगम फ़ैडरेशन के समूह आजीविका सवर्धन गतिविधियो पर कार्य करता है और महिलाओ के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करते है प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा, हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल मंजरी फाउंडेशन से शिवम , प्रभु ,  रेखा गर्ग, धापु, भावना, अवध किशोर, प्रदीप कुमार  और नागेंद्र गिरी उपस्थित रहे।
Don`t copy text!