Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-करीब बीस लाख रुपये कीमत का 860 किलोग्राम डोडाचुरा मय ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क
चित्तौरगढ़ सदर थानाधिकारी दर्शन सिह मय जाब्ता आज दिनांक 22.06. 2021 को दर्शनसिंह पुनि, मय जाप्ता धनेत पूलिया हाईवे रोड सरहद धनेत पर नाकाबन्दी के दौरान नीमच-कोटा-उदयपुर की और से भीलवाडा की और जाते हुये ट्रक को रोककर चेक किया तो ट्रक पर तिरपाल ढका हुआ हो रस्से बन्धे हुये पाये। चालक व साथ में बैठे दोनो व्यक्ति पूलिस द्वारा रुकवाने पर काफी घबराये हुये होकर पसीना पसीना होने लगे। जिन्हे ट्रक से नीचे उतारा जो बेचेन एवं घबराये हुये होकर स्वयं को छोड देने व जाने देने की मिन्नतें करने लगे जिन्हे तसल्ली देकर ट्रक चालक अजयकुमार संधु निवारी चाकमल्लान होशियारपुर (पंजाब), हरदीपसिंह जटसिख निवासी नारीयाला होशियारपुर (पंजाब) बताया दोनो द्वारा कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया तथा ट्रक में सोप स्टोन पाउडर भरा होना बताया, माल कहां से भरने व कहां ले जाने बाबत पुछने पर अजयकुमार एव हरदीपसिंह दोनो ने विरोधाभासी उत्तर दिये। चालक अजयकुमार व साथी हरदीपसिंह द्वारा पुलिस जाप्ता को देखकर घबराना व कोई सन्तोषप्रद जवाव नही देने से ट्रक में कोई अवैध पदार्थ भरे होने की पूर्ण संभावना होने से नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो ट्रक में टेल्क पाउङर सफेद कट्टो में भरा पाया उन्हे हटाकर देखा तो नीचे सफेर प्लास्टिक के कट्टे छिपाये हुये मिले। ये कट्टे टेल्क के कट्टो से भिन्न हो सफेद रंग के हो डिलीवरी लिखा था और उनमें कोई पदार्थ भरा पाया इन कट्टों का मुह खोलकर सिलाई से बन्द किया हुआ हो खोलकर देखा तो कट्टो के अन्दर कुचला हुआ अफीम का डोडाचुरा भरा मिला। जिनको थाने पर लाकर ट्रक को खाली कराकर चेक किया तो सोप स्टोन पाउडर के नीचे 43 कट्टटो में कुल 860 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा मिला। मूल्जिमान द्वारा बिना अनुज्ञापत्र व लाईरोन्स के टुक में सोप स्टोन पाउडर के नीचे अवैध अफीम डोडाचूरा भरकर परिवहन करना धारा एनडीपीएस एक्ट का अपराध होने से डोडाचुरा को मय ट्रक के जब्त कर अभियुक्त अजयकुमार एवं हरदीपसिंह को गिरफतार किया गया। जब्त अवैध अफीम डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है।
उक्त कार्यवाही में हेड कांस्टेबल भुपेन्द्रसिंह, कॉन्स्टेबल हेमव्रतसिंह, विनोद कुमार, दीपक कुमार, बहादुरसिंह, चालक मनोहररिंह की विशेष भूमिका रही है।
Don`t copy text!