वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावल गढ़ पाछली के पीईईओ गायत्री मिश्रा के सानिध्य में पर्यावरण शुद्धता व पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पौधा लगाकर किया।
कान सिंह सुवावा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में सोमवार को ग्राम पंचायत अटल सेवा केंद्र एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावल गढ़ पाछली परिसर में बा बापू वाटिका का निर्माण कर सौ पौधरोपण किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच रिंकू कँवर एवं अध्यक्षता पीईईओ गायत्री मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह राणावत एवं विद्यालय स्टाफ प्रेमचंद सालवी,नासिर खान,शब्बीर , सुनील कुमार सोमानी , इंदिरा ट्रेलर, मीरा न्याति , अनीता सांखला, रमेश कुमार, अनीता गिल , शैलेंद्र जैन , आशा चावला ,आशा चौधरी , हेमंत पुरोहित , ग्राम पंचायत के सहायक सचिव श्रीराम रेगर, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। प्रात काल 7:00 से 8:00 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग गुरु सुनील कुमार सोमानी के द्वारा उपस्थित महानुभाव ने योग किया ।