Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अक्षय पात्र फाउंडेशन ने चित्तौड़गढ़ के कई वार्डो में किया सुखी राशन सामग्री किट का वितरण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम शहर के वार्ड 34 वार्ड 36 एवं वार्ड 37 में वार्ड पार्षद सुमित मीना, टिंकू दमामी एवं राम गोपाल लोहार की उपस्थिति में किया गया जिसमें लगभग 55 से 60 लोगों को सुखी राशन सामग्री के किट का वितरण किया गया।
अक्षय पात्र प्रबंधक सुशील कुमार पटेल ने बताया कि किट में करीब 42 भोजन की सामग्री है जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो चावल 1 किलो तेल, 1 किलो देसी चना, 1 किलो चीनी, धनिया, हल्दी, मिर्ची, गरम मसाला आदि शामिल है l इसके साथ संस्था वर्तमान समय में शहर के अलग-अलग इलाके में 500 जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन भी करा रही है।
इस मौके पर संस्था के अधिकारी अर्जुन माली , संजय दत्त कराना, मुकेश यादव, अमित सिंह, नटवर, नीरज, शिवलाल ,पवन आदि उपस्थित रहे।
Don`t copy text!