वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि राजपूत समाज के सभी संगठनों ने प्रताप जयंती पर कॉविड -19 के बचाव हेतु शत- प्रतिशत टीकाकरण करवाने का संकल्प लेकर जन- जागरण हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी इसी के तहत मेवाड़ क्षत्रिय महासभा व प्रताप स्पोर्ट्स संस्थान की अगुवाई में दिनांक 20 – 6 – 21 रविवार को श्री भूपाल राजपूत छात्रावास भीलवाड़ा रोड चित्तौड़गढ़ पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, प्रताप स्पोर्ट्स संस्थान के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह भाटी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष सहदेव सिंह नारेला व जिला महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत, भूपाल शिक्षा समिति के महामंत्री प्रदीप सिंह नाहरगढ़ उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नि :शुल्क करवाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में राजपूत समाज ने लोगों को प्रेरित कर आवश्यक साधन सुविधाएं उपलब्ध कराकर टीकाकरण शिविर आयोजन करवाने का सराहनीय कार्य किया है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश वैष्णव व टीकाकरण प्रभारी डॉ महेंद्र बालोत ने भी शिविर का अवलोकन किया।
शिविर में 45 प्लस आयु वर्ग के महिला पुरुषों का टीकाकरण करवाया गया।
टीकाकरण करवाने मैं प्रताप स्पोर्ट्स संस्थान के सचिव योगेंद्र पाल सिंह राठौड़ चावंड सिंह दांतड़ा बांध भंवर सिंह चौहान मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के शैलेंद्र सिंह चुंडावत विवेक भान सिंह चुंडावत आदि का विशेष योगदान रहा
शिविर में जौहर स्मृति संस्थान के नरपत सिंह भाटी गजराज सिंह बराड़ा व मंगल सिंह खंगारोत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कान सिंह चुंडावत तेज सिंह राणावत वीरेंद्र सिंह चौहान आदि ने भाग लिया।