चित्तौड़गढ़-करीब दो लाख रुपये कीमत का डोडाचुरा मय वेगनआर कार जब्त, एक पुरुष एवं एक महिला तस्कर गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह मय जाब्ता द्वारा धनेत पुलिया हाईवे रोड सरहद धनेत पर नाकाबन्दी के दौरान नीमच, कोटा की और से भीलवाडा की और जाते हुए एक सफेद मटमैले रंग की वेगनआर कार आई जिसको हेड कानि. भुपेन्द्रसिंह मय जाप्ता ने वावर्दी रुकवाया, जिसमें एक व्यक्ति एवं एक औरत बैठे नजर आये, जिसको जाब्ता ने बावर्दी रोका तो कार चालक अचानक कार से नीचे उतरकर भागने की कोशिश करने लगा। जाब्ता पुलिस द्वारा कार चालक को घेरा देकर पकडा, जो काफी घबराया हुआ था तथा चालक सीट के पास वाली सीट पर बैठी महिला भी अचानक पुलिस जाब्ता को देखकर घबराने लगी। जिस पर एसएचओ ने नाम पता पुछा तो कार चालक ने अपना नाम हरपिन्द्रसिंह उर्फ हरविन्द्रसिंह उर्फ राणा पिता निशानसिंह जटसिख निवासी बावाराम लालनगर हाल महालक्ष्मी एनक्लेव फिरोजपूर थाना सीटी फिरोजपूर जिला फिरोजपूर पंजाब तथा कार में बैठी महिला का नाम पता महिला कानि. कृष्णा की मौजुदगी में पुछा तो महिला ने अपना नाम जसपाल कौर पत्नि बलजिन्द्रसिंह निवासी गोन्याणारोड वाल्मिकी मन्दिर के पास मुक्तसर थाना सीटी मुक्तसर जिला मुक्तसर पंजाब होना बताया। कार में पीछे की सीट पर व डिग्गी में कुछ कट्टो में कोई सामान भरा दिखाई दिया जिसके बोरे में भी कोई जवाब नही देकर मोन रहे। जिनके द्वारा कार में किसी प्रकार की अवैध वस्तु का परिवहन किये जाने की आशंका होने से थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये कार की तलाशी ली तो कार में कुल 5 प्लास्टिक के कटटो में 70 किलो 600 ग्राम अवैघ अफीम डोडाचुरा बरामद हुआ। तथा कार में दो नम्बर प्लेटें डिगी में मिली। मुल्जिमान द्वारा बिना अनुज्ञापत्र व लाईसेन्स के मारुती वेगनआर कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध अफीम डोडाचूरा भरकर परिवहन करना एनडीपीएस एक्ट व धारा 482 भादस का अपराध हौने से डोडाचूरा को मय कार के जब्त कर दोनो अमियक्तों को गिरफतार किया गया। थाने पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट व धारा 482 भादस में दर्ज कर अनुसंधान तुलसीराम पूनि, थानाधिकारी थाना कोतवाली चितौडगढ द्वारा किया जा रहा है।