चित्तौड़गढ़-योगाभ्यास कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण, “योग के साथ, घर पर रहो” थीम पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ 19 जून। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “योग के साथ घर पर रहो” थीम पर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जाएगा। योगाभ्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक पर किया जाएगा जिसके माध्यम से लोग अपने घरों में ही रहकर योग करेंगे। इस हेतु जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारियों को ज़िला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर के कार्मिकों को सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजन से घर पर ही रह कर लाइव प्रसारण से जुड़कर योग करने की अपील की है। दुर्ग स्थित कुंभा पैलेस में सुबह-सबह यह योगाभ्यास कार्यक्रम होगा, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा एवं अधिकतम 20 लोग ही अनुमत होंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21.6.2021 हेतु लिंक:-
दिनांक 21 जून 2021
समय प्रातः 7:00 बजे
लिंक👉
https://www.facebook.com/groups/454877425588251/?ref=share
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा एवं उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. ललित शर्मा के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. लवकुश पाराशर, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, नोडल प्रभारी,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,(9929202667) द्वारा किया जाएगा।