वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में ग्रामीण सम्पर्क सड़कों के नवीनीकरण के कार्य हेतु राज्य सरकार ने 2.83 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने राज्य सरकार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों के नवीनीकरण एवं सम्पर्क सड़क निर्माण के प्रस्ताव प्रेषित किये थे। विगत कई समय से सडकों के रखरखाव कार्य के अभाव में सड़कों की हालत बेहद खराब एवं जीर्णशीर्ण हो चुकी है। इन सड़क मार्गों से गुजरने वाले वाहन एवं आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इस विकट समस्या से ग्रामीणजनों को राहत दिलाने हेतु विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा लगातार राज्य सरकार के सम्मुख उक्त समस्याओं को रखा गया एवं सड़कों के नवीनीकरण एवं निर्माण हेतु प्रस्ताव भिजवाया गया, जिस पर राज्य सरकार द्वारा पाण्डोली से पारोली 3.50 कि.मी. लागत 59.50 लाख रुपये, सावा से बनेस्टी 1.35 कि.मी. लागत 54 लाख रुपये, जालमपुरा से खोर 1.50 कि.मी. लागत 25.50 लाख रुपये, सुखवाडा से धरोल 2.20 कि.मी. लागत 37.40 लाख रुपये, राष्ट्रीय राजमार्ग 76 से धरोल 0.50 कि.मी. लागत 8.50 लाख रुपये, होडा-भदेसर-निकुम्म क्राॅसिंग से लडे़र सडक 0.60 कि.मी. लागत 10.20 लाख रुपये, नगरी चैराहा-अभयपुर-मायरा घाटा सडक 1.00 कि.मी. लागत 17 लाख रुपये, सम्पर्क सडक सामरी 1.00 कि.मी. लागत 17 लाख रुपये, सम्पर्क सडक बिलोदा 1.60 कि.मी. लागत 27.20 लाख रुपये, सम्पर्क सडक ओछडी 1.00 कि.मी. लागत 17 लाख रुपये, सम्पर्क सडक केसरपुरा 0.60 कि.मी. लागत 10.20 लाख रुपये, कुल सडक लम्बाई 14.85 कि.मी. व लागत 283.50 लाख रुपये का कार्य स्वीकृत किया गया है।
विधायक आक्या ने अधिकारियों को उक्त स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए राज्य सरकार से शेष बचे प्रस्तावित कार्यो को भी शीघ्र ही स्वीकृत कराने का अनुरोध किया है।
Invalid slider ID or alias.