Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय वेबिनार के दूसरे दिन सीए डॉ आहुजा बोले-सजगता एवं पूर्ण सत्यता के साथ ट्रस्ट एवं संस्थाओं को आयकर कानून का पालन करना पड़ेगा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

प्रत्येक ट्रस्ट एवं पंजीकृत संस्था को अब आयकर अधिनियम के तहत 30 जून 2021 से पूर्व पंजीकरण करवाना आवश्यक है उक्त कथन देश के प्रसिद्ध टेक्स गुरु सीए (डॉ) गिरीश आहूजा ने वर्चुअल सेमिनार में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ट्रस्ट, सामाजिक एवं पुण्यार्थ संस्थाओं को उक्त पंजीकरण का प्रत्येक 5 वर्ष में नवीनीकरण भी कराना होगा। डॉ आहूजा ने लगभग 8500 उपस्थिति प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि समय अनुरूप आयकर अधिनियम में व्यापक परिवर्तन हुए हैं और अब बहुत ही सजगता एवं पूर्ण सत्यता के साथ ट्रस्ट एवं संस्थाओं को आयकर कानून का पालन करना पड़ेगा । चित्तौड़गढ़ ब्रान्च चेयरमैन राकेश शिशोदिया ने बताया कि गुरुवार सायं 4 से 8 बजे तक आयोजित वेबीनार में विशिष्ठ अतिथि सैन्ट्रल काउंसिल मेम्बर सीए अनुज गोयल, सीए मनु अग्रवाल, सीए सतीश गुप्ता, सी आई आर सी चेयरमैन सीए निलेश गुप्ता, सीए देवेन्द्र सोमानी ने इंस्टीट्यूट द्वारा की जा रही विभिन्न कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सदस्यो से यथा सम्भव सुझाव आमत्रिंत किए। ब्रान्च सचिव बी के डाड ने बताया कि द्वितीय सत्र में युवा एवं विद्वान वक्ता सीए अंकित सोमानी ने जी एस टी विषय पर बोलते हुए आ रहे नोटिसो से गबराने की आवश्यकता नही है। नोटिस को सावधानी पूर्वक पढते हुए सभी तथ्यों, साक्ष्यो को एकत्र कर विधिसम्मत जवाब दे।
सीए बाल चन्द गर्ग, बी पी ख्याल, मोहित जैन, प्रकाश मुरोटिया, रवि खण्डेलवाल, विजय अग्रवाल आदि ने मुख्य भूमिका अदा की।

Don`t copy text!