वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में विगत दिनों हुए एक घटनाक्रम में जिसमे एक वकील दम्पत्ति पर कुछ लोगों ने घर मे घुसकर जानलेवा हमला किया था इस मामले में वकील दम्पत्ति के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी सहित 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर पारिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 9 जून बुधवार सुबह के समय ब्रह्मपूरी थाना इलाके में वकील राम शर्मा व उनकी पत्नी पर कुछ लोगों ने घर मे घुसकर जानलेवा हथियारों से हमला कर दिया जिसके सम्बंध में थाना ब्रह्मपुरी में प्रकरण संख्या 343/21 में दर्ज कर अनुसंधान किया गया एवं हमला करने वाले वांछित आरोपियों में से मुख्य आरोपियों में से मुख्य आरोपी गिर्राज मीणा उर्फ बबली हिस्ट्रीशीटर , सुरेश उर्फ बिच्छू सहित चार आरोपियों को दिनांक 13 जून रविवार को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त देशमुख ने बताया कि उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान व धरपकड़ हेतु अति. पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता के निर्देशन में व सहायक पुलिस उपायुक्त आमेर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ एवं विशेष टीम का गठन किया गया था टीम ने तकनीकी सहायता( साइबर ब्रांच जिला जयपुर उत्तर) से वांछित आरोपियों की सघन तलाश की व आरोपियों को दस्तयाब किया जाकर दिनांक 13 जून को मुख्य आरोपी गिर्राज मीणा उर्फ बबली जो कि हिस्ट्रीशीटर है व सुरेश उर्फ बिच्छू सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रकरण में अन्य नामजद आरोपियों की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की जाकर तलाश जारी है । गिरफ्तार आरोपियों में गिर्राज उर्फ बबली जो कि ब्रह्मपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में मारपीट, अवैध शराब व आर्म्स एक्ट के कुल 25 प्रकरण दर्ज हो चुके है व सुरेश उर्फ बिच्छू की मारपीट के कुल 6 प्रकरण तथा विष्णु शर्मा की मारपीट के 3 प्रकरण दर्ज है।