चित्तौड़गढ़-जनचेतना मंच का प्रान्त व्यापी अभियान, विधानसभा में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना अभियान का शुभारंभ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जनचेतना मंच राजस्थान द्वारा राजस्थान विधानसभा परिसर में महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति स्थापना को लेकर चलाये जा रहे प्रांतव्यापी अभियान का शुभारंभ प्रताप जयंती के अवसर पर मंच संरक्षक डॉ आई एम सेठिया, प्रान्त अध्यक्ष हेमंत शर्मा, महामन्त्री दिनेश खत्री, संगठन महामंत्री जयप्रकाश भटनागर, युवाध्यक्ष दीपक शर्मा व एडवोकेट रजनीश पितलिया ने सांसद सी पी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जोहर स्मृति संस्थान के महामन्त्री कान सिंह सुवावा, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष नवरतन पटवारी एवं राज्य के सभी 200 विधायको व लोकसभा राज्यसभा सांसदों को एक साथ अनुरोध पत्र देकर किया गया।
मंच के प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत शर्मा के अनुसार जोहर स्मृति संस्थान के सुवावा के साथ प्रदीप सिंह भदेसर, भगवत सिंह तंवर, लाल सिंह भाटी,बलवीर सिंह राठौर,भंवर सिंह राणावत, योगेंद्र राठोर्ड,चावण्ड सिब्घ चूंडावत दलपत सिंह चूंडावत व वरिष्ठ नागरिक मंच के पटवारी के साथ बसंती लाल चण्डालिया,दिनेश खत्री, राधेश्याम आमेरिया, आर एन डाड ,बद्री लाल भट्ट, डॉ एम के पोरवाल, डॉ आर एस मन्त्री राधेश्याम जोशीआदि ने मंच द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की व इस अभियान को नैतिक समर्थन प्रदान कर मंच की भावनाएं राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए आश्वस्त किया।
सांसद सीपी जोशी व विधायक चंद्र भान सिंह आक्या ने कहा कि इस ऐतिहासिक महत्व को उचित सम्मान प्रदान किया जाना समय की मांग है एवं विधान सभा मे महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति स्थापना से सम्पूर्ण विश्व को मेवाड़ के शौर्य व शक्ति का सन्देश दिया जा सकेगा।इस अवसर ओर पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सशील शर्मा नगर अध्यक्ष सागर सोनी पूर्व पार्षद नवीन पटवारी,शैलेंद्र झंवर, विश्वनाथ टाक,नरेंद्र पोखरना, भोलाराम प्रजापत,राजन माली, राजेश मोची सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे।मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक शर्मा ज़ूम ने सभी जन प्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
मंच की आमजन से अपील
मंच संरक्षक डॉ आई एम सेठिया व प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने सभी सामाजिक संस्थाओं व जागरूक नागरिकों से अपील की है कि सभी राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर मंच के प्रांतव्यापी अभियान को समर्थन प्रदान करे।मंच पदाधिकारियों ने अभियान का शुभारम्भ प्रताप पार्क स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।