चित्तौड़गढ़ 29 अक्टूबर। कोरोना जनजागृति अभियान के तहत अल्पसंख्यक विभाग एवं नगर परिषद, चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में देहली गेट, बून्दी रोड़ स्थित क्षेत्र में निःषुल्क मास्क वितरित किये गए।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खाँ पठान ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अधीन पंजीकृत मदरसों में कार्यरत मदरसा पैराटीचरर्स द्वारा देहली गेट से रैली निकाली गई। ’’दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’’ नारो के साथ अल्पसंख्यक विभाग स्टॉफ एवं मदरसा पैराटीचरर्स द्वारा वाहनो पर पोस्टर चिपकाए गए। इसी के साथ स्थानीय लोगों को निःषुल्क मास्क वितरित किये गए। इस अवसर पर जिला प्रबन्धक डीएनयूलम नगर परिषद चित्तौड़गढ़ से आषीष त्रिपाठी, कमल मौड़, अंजुमन सदर अब्दुल गनी, पूर्व अल्पसंख्यक अधिकारी लियाकत अली शोरगर, रमजान खान, देवेन्द्र नारनोलिया, मोहसिन खान, कैलाष तिलक, इस्माईल अली, भैरूसिंह चुण्डावत, मदरसा पैराटीचर संघ के जिला अध्यक्ष मइनुदीन उस्ता सहित स्थानीय मदरसा पैराटीचर्स उपस्थित थे। इसी अभियान अन्तर्गत अल्पसंख्यक विभाग के अधीन सावा में पंजीकृत मदरसा मिल्लत पब्लिक स्कूल में भी रैली निकाल कर नो मास्क नो एन्ट्री के स्लोगन के साथ रंगोली बनाई गई।