Invalid slider ID or alias.

चित्तौरगढ़/पहुंना- बीज तथा कीटनाशकों के नमूने‌ लिए।

वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री मनोहर शर्मा।
कृषि विभाग चित्तौड़गढ़ के निरीक्षकों द्वारा दिनेश कुमार जागा उपनिदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद एवं ज्योति प्रकाश सिरोया कृषि अधिकारी चित्तौड़गढ़ ने सिंहपुर , डिंडोली एवं राशमी में शनिवार को भेरुनाथ कृषि सेवा केंद्र राशमी में मक्का के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल द्वारा ऑनलाइन ऐप के माध्यम से चार नमूने आहरित किए गए। जिसे राज्य की अधिसूचित परीक्षण प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भिजवाई जाएंगे।
दिनेश कुमार जागा उपनिदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि वर्तमान में जिले में सात निरीक्षक कार्यरत है। सभी को बीज उर्वरक कीटनाशक के नमूने आहरित करने हेतु लक्ष्य वितरित कर दिए गए हैं। अब तक उर्वरक के 440 नमूने तथा बीज के 36 नमूने लिए गये हैं। विभाग द्वारा 16 जून से 15 जुलाई तक गुण नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा । जिसमे जिले के सभी निरीक्षकों द्वारा क्षेत्र में कृषि आदान विक्रेताओं के यहां निरीक्षण करने तथा बीज उर्वरक तथा कीटनाशकों के नमूने आहरित किए जाएंगे । निरीक्षण के दौरान उर्वरक स्टॉक की भौतिक स्थिति व पोस मशीन में स्टॉक स्थिति का मिलान किया जायेगा‌ । कृषि विभाग का उद्देश्य है कि किसानों को समय पर गुणवत्ता युक्त बीज उर्वरक मिले तथा विक्रय करते समय कृषकों को बिल आवश्यक दिया जावे। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का अवश्य पालन किया जावे। उर्वरक डीएपी, यूरिया पोटास एसएसपी आदि उर्वरक निर्धारित दर पर विक्रय किए जाने के निर्देश दिए। निर्धारित दर से अधिक विक्रय करने वाले विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भेरुनाथ कृषि सेवा केंद्र प्रोप्राइटर मुकेश कुमार जीनगर, राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के प्रतिनिधि रतन लाल कीर आदि उपस्थित थे ।
Don`t copy text!