वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रातः स्मरणीय हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप की 481 वी जयंती रविवार को प्रताप पार्क स्थित महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केसरिया ध्वज फहराकर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के विशिष्ट आतिथ्य में मनाई गई। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर वैश्विक महामारी के बचाव हेतु राजपूत समाज के उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने राजपूत समाज में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु संकल्प पत्र भर जिला कलेक्टर की मौजूदगी में शपथ ली व कोविड टीकाकरण हेतु जन-जागरण हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह भाटी ने अपने स्वागत उद्बोधन में प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रताप स्वतंत्रता के पुजारी महान योद्धा थे जिला कलेक्टर ने कहा कि महाराणा प्रताप ने 36 कोम को साथ लेकर स्वाधीनता के लिए संघर्ष किया उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। महापुरुषों की जयंती मनाने का उद्देश्य उनके आदर्शों को हम सब आत्मसात कर सकें। जिला कलेक्टर ने राजपूत समाज के जन- जागरण हस्ताक्षर अभियान व समाज मे शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने का संकल्प लेने की सराहना करते हुए टीकाकरण के लिए शिविर आयोजन का सुझाव दिया।
इस अवसर पर प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के सचिव योगेंद्र पाल सिंह राठौड़, वीरेंद्र सिंह, चावन्ड सिंह दांतड़ा बांध, दलपत सिंह तिलोली, भूपाल शिक्षा समिति के लाल सिंह भाटी व प्रदीप सिंह नाहरगढ़, क्षत्रिय सेवा संस्थान सेती के बलवीर सिंह राठौड़ व गोवर्धन सिंह भाटी , जौहर स्मृति संस्थान के कोषाध्यक्ष नरपत सिंह भाटी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कान सिंह सुवावा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लाल सिंह अमराणा श्री राजपूत करणी सेना के भूपेंद्र सिंह डगला का खेडा व भूपेंद्र सिंह खोर, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के भंवर सिंह नेतावल, राजबहादुर सिंह, भगवत सिंह तवर, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज सोनी, विश्वनाथ टाक, विवेक भान सिंह चुंडावत ऋषिराज सिंह भाटी आदि मौजूद थे । साथ ही सांसद सी पी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, हर्षवर्धन सिह रुद सहित पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण कर कोविड टीकाकरण हेतु जन जागरण हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किए।