चित्तौड़गढ़-चित्तौड़गढ़ के झालाबाव और झांझरिया तालाब का डीएम ने किया निरीक्षण,सफाई कार्य शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बावडियों और तालाबों की सफाई और जीर्णोद्धार को लेकर अभियान शुरू किया हुआ है। जिला कलक्टर पिछले कुछ दिनों से निरंतर किसी न किसी बावड़ी, कुंड और तालाब का सुधार हेतु निरीक्षण कर रहे हैं। किले पर तालाबों, कुंड एवं बावडियों के सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश देने के बाद शनिवार को जिला कलक्टर शहर की झाला बावड़ी (झालाबाव) और झांझरिया तालाब पहुंचे। उन्होंने झालाबाव का बारीकी से निरिक्षण किया और यहाँ सफाई अभियान त्वरित गति से शुरू करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारीयों को दिए। जिला कलक्टर ने इस बावड़ी को ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद कलक्टर झांझरिया तालाब पहुंचे, जहाँ युआईटी सचिव सी डी चारण के साथ सफाई को लेकर चर्चा कर सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद और युआईटी के कई अधिकारी उपस्थित रहे।