Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़/निम्बाहेड़ा-लायनेस तेजस्वनी क्लब की ऑनलाइन डांस क्लास में, गर्ल्स विंग में श्रुति सोनी रही अव्वल।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा लायनेस क्लब के नवाचार करने की कड़ी में इस कोरोना काल में जहा सब बच्चे मायूस बैठे थे व महिलाए भी घर में रहकर डर से अपनी एनर्जी खत्म सी महसूस कर रही थी तब क्लब तेजस्वनी ने इस क्षेत्र में समय अनुसार सबकी इच्छाओं को देख बच्चो व बड़ो को घर बैठे एक विशिष्ठ प्लेटफार्म देकर 7 दिन का 4 जून से 10 जून को डांस के माध्यम से कोरियोग्राफर रिदम डांस क्लास के राज लाडला के सहयोग से एक दिन में 3 बेच देकर सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क एरोबिक्स और डांस सिखा कर इंजॉय के साथ फिटनेस के गुर सिखाए। ऑनलाइन क्लास के समापन पर क्लब अध्यक्षा भगवती शर्मा, क्लब संस्थापिका वर्षा कृपलानी ने बताया कि नवाचार के क्रम में इस आयोजन में न केवल निंबाहेड़ा बल्कि उदयपुर,चित्तौड़, जेके, वंडर, नीमच, बैंगलोर, मुँबई, वाराणसी, भोपाल, अजमेर, कोटा, छोटी सादड़ी,जयपुर, और नेपाल से भी बच्चो ,बालिकाओं और महिलाओं ने आन लाइन भाग लिया। प्रोत्साहन स्वरूप सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। संरक्षक सरोज शारदा, सचिव आशू माहेश्वरी ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। समापन पर क्लब संस्थापिका वर्षा कृपलानी और कोरियोग्राफर राज लाडला ने चार ग्रुप में प्रथम और द्वितीय प्रतिभागी विनर की घोषणा की। जिसमे महिलाएं (25 वर्ष से अधिक) दीप्ति आचार्य प्रथम, ऋतुराज- प्रीति रामचंदानी द्वितीय , गर्ल्स (13 से 24 उम्र) श्रुति सोनी (प्रथम), वैष्णवी वर्मा (द्वितीय) ,किड्स गर्ल्स (उम्र 6 से 12) खुशबू ओटवानी (प्रथम) प्रेरिका जैन -विधि शर्मा द्वितीय वही बॉयज प्रतिभागियों में लक्ष्य बाहेती (प्रथम), दिव्यांश गर्ग ( द्वितीय ) रहे।

क्लब की सदस्याएं शशि सिंघल,पूजा जीवनानी, स्वर्णलाता जैन, मंजू अग्रवाल, शालिनी गोयल,मधु नरेडी, हर्षा केवलानी, विजया जोशी,कमला रायपुरिया,इत्यादि ने मोजूद रह प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।
Don`t copy text!