वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा @डेस्क।
मानव सेवा के प्रति अच्छी सोच रखते हुए, इस भीषण गर्मी में, पुर बाईपास गंगापुर रोड स्थित, शनिदेव मंदिर प्रांगण में पीने का ठंडा पानी 24 घंटे भक्तजनों को मिलता रहें। इस कार्य हेतू 80 लीटर स्टोरेज की कंप्लीट फिटिंग के साथ वाटर कूलर,तेली समाज युवा फाउंडेशन भीलवाड़ा ने स्थापित किया।
प्रदेश प्रवक्ता रामलाल तेली ने बताया कि इसी, तेली समाज युवा फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा, महीने मे एक दिन लोडिंग टेंपो भरकर हरा चारा गौशालाओ में बेजुबान जानवरों को खिलाया जाता है। बीते दिनों बीड़ा की माताजी स्थान पर कई विकलांगों को व्हीलचेयर भेंट की गई । गत माह कोराना काल में जरूरतमंदों को आटे के 100 कट्टे वितरण किए गए ओर आज ,शनिदेव भक्तों के लिए ठंडा वाटर कूलर भेंट किया गया।
इस मौके पर प्यारे लाल अगवाल, जगदीश राजोरा,राजकुमार तेली, एस.पी. जरवाल, श्याम लाल तेली, महावीर तेली, पप्पू तेली ,विनोद तेली, गोपाल सोनावा, शिवराज मान्द्रिया, दुर्गेश सहाड़िया, राजू साहू, धनराज तेली, नारायण राजोरा, राजेश दीया, राजू तेली,राजू राजोरा, लोकेश तेली, विष्णु आसरवा,सहित कई युवा साथी उपस्थित रहे।