वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले कलक्टर ने घुमक्कड़ लोगों, संत महात्मा, कैदी, वृद्धाश्रम के लोग, भिखारी, मनोरोग चिकित्सालय में भर्ती मनोरोगी एवं पुनः सुधार केंद्र के लाभार्थियों के टीकाकरण के निर्देश दिए हैं। टीकाकरण करवाए जाने हेतु सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ को नोडल अधिकारी बनाया जाकर निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित समूह के लिए मुख्य फैसिलिटेटर की पहचान करना, टीकाकरण योजना तैयार करना, सीबीसी की पहचान करना, जहां टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाने हैं, टीकाकरण अनुसूची तैयार करना, पहचान किए गए समूहों/लाभार्थियों को टीकाकरण के बारे में सूचित करना तथा टीकाकरण योजना के अनुसार लाभार्थियों को मोबिलाइज करना आदि के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। आरसीएचओ को निर्देशित किया गया है कि वे चिन्हित समूह को कवरेज प्रदान करने के लिए पहचाने गए सीवीसी पर टीकाकरण सत्रों के आयोजन के लिए जिम्मेदारी के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।