वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।बुधवार को रीट अभ्यर्थियों द्वारा रीट भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन में बताया गया कि रीट भर्ती को लेकर 17.50 लाख अभ्यार्थी आज असमंजस की स्थिति में है साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह के भ्रामक प्रचार किए जा रहे हैं उसमें रीट परीक्षा की अलग-अलग तिथियां बताई जा रही है जिससे भी रीट भर्ती अभ्यार्थी असमंजस स्थिति में है, विगत डेढ़ वर्ष से विद्यार्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं चार चार बार परीक्षा स्थगित हो चुकी हैं जिससे अभ्यार्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के नाम ज्ञापन सौंप निवेदन किया की शीघ्र परीक्षा तिथि घोषित कर रीट भर्ती में पदों की संख्या में वृद्धि करें जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सके।
बहुजन समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने बताया कि डेढ़ वर्ष से रिट अभ्यार्थी परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे हैं पिछले 2 साल से वैश्विक महामारी कोराना से आमजन परेशान हैं राजस्थान सरकार जल्द से जल्द रीट परीक्षा तिथि घोषित कर बेरोजगार युवाओं को राहत देने का कार्य करें।
इस दौरान बसपा जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी, जेएसके आकाशवाणी संचालक एवं सामाजिक कार्यकर्ता जसपाल सिंह मीणा, हौसलों की उड़ान सेवा संस्थान अध्यक्ष दिलकुश खटीक, मुकेश सालवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।