Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्ट्रेट ग्रामीण विकास सभागार बैठक ली, मानसून पूर्व तैयारियों, कोरोना रोकथाम और टीकाकरण की समीक्षा की।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आमजन की समस्याओं के निराकरण, कोरोना रोकथाम, टीकाकरण, विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सोमवार को ग्रामीण विकास सभागार में ली। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें पेड़-पौधों और ऑक्सीजन की अहमियत बता दी है। उन्होंने समस्त विभागों से कहा कि अपने परिसर में अधिकाधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करें। जिला कलक्टर ने कहा कि यह कार्य औपचारिकता बन कर न रहे, पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण एवं संवर्धन भी आवश्यक है, इसलिए कार्मिक पौधों का फोलो-अप करते रहें, उन्हें अच्छे से बड़ा करें, खाद-पानी की व्यवस्था रखें।

इसके अलावा कलक्टर ने विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विस्तार विभाग, जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग, नगरपरिषद, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों से समस्याओं को लेकर चर्चा की। कलक्टर ने सभी विभागों से भूमि आवंटन प्रकरणों को लेकर चर्चा कर निर्देशित किया। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को क्षतिग्रस्त पुलियाओं की मरम्मत हेतु कहा। सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर से चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया।

*मानसून और कोरोना को लेकर भी दिए निर्देश*

जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य स्तर पर पेंडिंग मामलों की सभी विभाग लिस्टिंग कर उन्हें सूचित करें ताकि समय से समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को व्यक्तिगत रूप से फॉलो करें, तभी कार्य पूरा होगा। बैठक में पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने बताया कि कोरोना के केस निरंतर कम हो रहे हैं, अधिकांश बेड खाली हैं, ऑक्सीजन के खपत भी बहुत कम हो गई है।

उन्होंने बताया कि हर भर्ती मरीज़ का रेपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है, दवाइयां पर्याप्त मात्रा में हैं और तीसरी लहर को लेकर भी विभाग अलर्ट हैं। जिला कलक्टर ने विभागों को निर्देश दिए कि मानसून को लेकर प्रभावी कार्य योजना बनाएं, अधिकारियों की लेटेस्ट संपर्क सूची अपने पास रखें, अलर्ट मोड़ पर रहें, पिछले वर्षों में हुई घटनाओं का संज्ञान लेकर कार्य करें। उन्होंने मानसून को लेकर समस्त आवश्यक संसाधन पहले से ही तैयार रखने के लिए कहा।

*अपने एक्शन प्लान पर निरंतर एक्सरसाइज करते रहें –जिला कलक्टर*

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि हमारी थल सेना, नौसेना और वायु सेना निरंतर एक्सरसाइज करती रहती हैं, कई बार अलग-अलग देशों के साथ एक्सरसाइज की जाती है, इसी तरह जिले के अधिकारी भी निरंतर अपने कार्यों की एक्सरसाइज करते रहें, एक्शन प्लान देखते रहें, इससे बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। जिला कलक्टर ने घर-घर औषधि योजना की समीक्षा भी की। उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों से वार्ता की। जिला कलक्टर ने सुरक्षित पौध परिवहन एवं प्रभावी ढंग से वितरण के निर्देश दिए।

बैठक में कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के पेंडिंग मामलों को गंभीरता से लेकर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण के लिए निर्देश दिए कि फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को भी टीके लगाएं, जिनका कोई नहीं है, उनका विशेष रूप से ध्यान रखें।

बैठक में उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी, एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, एसडीएम श्यामसुंदर विश्नोई, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!