चित्तौड़गढ़-अवैध बजरी परिवहन करते डम्पर जब्त, चालक डिटेन, जिला विशेष टीम, पुलिस थाना बिजयपुर की संयुक्त कार्यवाही।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम की कार्यवाही लगातार जारी है। आज दिनांक 6 जुन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में कमलेश कुमार हैड कानि मय टीम व पुलिस थाना विजयपुर से रघुवीर सिंह स.उ.नि. ने विजयपुर थाना अंतर्गत गांव कल्याणपुरा के पास विजयपुर -कनेरा रोड़ पर परिवहन करते हुए डम्पर को रोक कर चैक किया तो ऊक्त वाहन में बजरी भरी हुई थी, चैक करने पर उनके पास कोई भी वैध रॉयल्टी रसीद नहीं थी जिससे उक्त वाहन को चालक सहित डिटेन किया।
ऊक्त डिटेन सुदा डम्पर के चालक से उसका नाम पत्ता पूछा तो चालक ने अपना नाम लादू लाल पिता खेता जी गुर्जर निवासी सारण थाना पारसोली होना बताया। डिटेन सुदा डम्पर को थाना विजयपुर पर खड़ा करवाया। ऊक्त चालक द्वारा डंपर में अवैध बजरी परिवहन के कारण कार्यवाही करने हेतु पुलिस द्वारा माइनिंग विभाग को सूचना दी गई। माइनिंग विभाग के कार्य निदेशक जमना शंकर गुर्जर और पुलिस थाना बिजयपुर द्वारा माइनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही जारी है। जिला विशेष टीम की लगातार कार्यवाही से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है |
जिला विशेष टीम ने इस सप्ताह में विभिन्न थाना क्षैत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 8 ट्रेलर व 2 डम्परों को चालकों सहित डिटेन किया है।