वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने नए कोर्ट परिसर में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। कोर्ट परिसर में शनिवार को पर्यावरण दिवस पर एक लघु एवं सीमित कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक ने अपने वक्तव्यों में पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
जिला कलक्टर ने भी कहा कि राजस्थान का पर्यावरण की दृष्टि से गौरवशाली इतिहास रहा है, यहाँ लोगों ने अपने प्राण पर्यावरण के लिए न्यौछावर किए हैं। इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपना वक्तव्य दिया। डीएफओ सुगनाराम जाट ने आज के इस दौर में वनों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी लोगों से कम से कम एक-एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने घर-घर औषधि योजना की भी जानकारी दी।
इसके बाद सभी ने कोर्ट परिसर ने अमरुद, आम, चीकू, सीताफल सहित अन्य विभिन्न पौधे लगाए एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री भानु कुमार, सीजेएम राकेश गोयल, एनडीपीएस जज श्री किशनचंद, एनडीपीएस जज द्वितीय मधुसुदन शर्मा, एमएसीटी जज भवानी शंकर पंड्या एवं एसीजेएम प्रथम कुलदीप राव ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष सावन श्रीमाली, उपाध्याक्ष रघुवीर सिंह राणावत, पुस्तकालय प्रभारी रवि बाथरा, कोषाध्यक्ष निलेश भटनागर, सह-सचिव प्रभुलाल जाट, सचिव बगदीराम धाकड़ सहित अन्य उपस्थित रहे।