चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और एसपी दीपक भार्गव शनिवार दोपहर गंभीरी नदी के सफाई कार्य को देखने पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नदी में इन दिनों जमे पड़े मलबे को जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर के से हटाने का कार्य प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने आमजन से भी गंभीरी नदी के सफाई कार्य में जुड़ने की अपील की है। गौरतलब है कि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा शुरू से ही गंभीरी नदी की सफाई को लेकर गंभीर हैं। इससे पूर्व कई बार सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ गंभीरी नदी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दे चुके हैं। अभियान से अगर आमजन भी जुड़ते हैं तो नदी का काया पलट हो सकता है।