वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
चित्तौड़गढ़।वर्तमान कोरोना महामारी के संकट में महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा स्थानीय स्तर पर आइसोलेशन में उपचार ले रहे गंभीर पीड़ित कोविड-19 को घर पर ही निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर ऑक्सीजन बैंक की पहल की गई है इसके तहत अपेक्स द्वारा चित्तौड़गढ़ जोन के विभिन्न केंद्रों को 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जिन्हें शुक्रवार को महावीर नेत्र चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन वीरा सरोज ढे़लावत के मुख्य आतिथ्य व पूर्व जोन चेयरमैन डॉ रतनलाल मारु, गवर्निंग काउंसिल मेंबर चांदमल बोकड़िया, जोन कोर्डिनेटर सूर्यप्रकाश मालु ,जोन कोषाध्यक्ष सुरेश जैन के सानिध्य में जोन के 16 केंद्रों- चित्तौड़गढ़, युवा चित्तौड, निंबाहेड़ा, पद्मिनी वीरा, देशना वीरा पहुना, भीमगढ़, राशमी, अकोला, बेगू पारसोली, मंगलवाड़, भादसोड़ा भदेसर, बानसेन, छोटी सादड़ी को अट्ठारह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।
जोन चेयरपर्सन सरोज ढे़लावत ने बताया कि इन ऑक्सीजन मशीनों को आइसोलेशन में उपचार ले रहे गंभीर कोविड-19 पीड़ितों को घर पर ही ऑक्सीजन के लिए यह ऑक्सीजन मशीन निशुल्क उपलब्ध करानी है। इस पहल का हम अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि इसका लाभ अधिकतम लोगों को मिल सके।
पिछले 1 वर्ष में जोन के विभिन्न केंद्रों द्वारा 45 लाख रुपए की लागत से 86 हजार कोविड-19 पीड़ितों को राहत पहुंचाई है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
ऑक्सीजन कंसंटेटर का डेमो भी दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ और महावीर नेत्र चिकित्सालय अध्यक्ष ए एस संजेती ने सभी का स्वागत करते हुए चिकित्सालय के विकास व संचालन में सभी के सहयोग का आह्वान किया। कन्यादान संयोजक कल्पना सिंघवी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट कन्यादान पर प्रकाश डालते हुए इसमें सभी से सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम में विमला सेठिया, सुनीता सिसोदिया, ऋतु जैन ,विनीता जैन, राजेंद्र दोशी ,केएमजैन,पंकज उपाध्याय चित्तौड़गढ़, अनिल चौधरी, रतनलाल स्वर्णकार पहुना, गणेशलाल पुरबिया, रतनलाल हिंगड़ भीमगढ़, शांतिलाल मांडावत मंगलवाड़, मनीष रांका भादसोड़ा, बाबूलाल सिंघवी बानसेन, सोहनलाल गेलड़ा उदय सिंह भाटी शैलेंद्र खटोड़ भदेसर, आशीष बोडाना व अनंत चपलोत निंबाहेड़ा, अल्पना चपलोत प्रियंका नाहर पद्मिनी, राजेश चपलोत गौतम पितलिया पारसोली सहित केंद्रों के वीर वीरा उपस्थित थे।
जोन कोषाध्यक्ष सुरेश जैन ने आभार व्यक्त किया तथा डा आर एल मारु ने संचालन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।