वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्तोड़गढ़ ज़िले में समस्त वन कर्मियों ने अपने पदस्थापन स्थल पर औषधीय पौधों का रोपण किया एवं पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। उप वन संरक्षक सुगना राम जाट ने बताया कि कोरोना काल को मध्यनज़र रखते हुए सामूहिक आयोजन नहीं कर, इस वर्ष की पर्यावरण दिवस की थीम “इकोसिस्टम रेस्टरेशन” एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी “घर घर औषधि योजना” को ध्यान में रखते हुए वनकर्मियों ने मुख्य रूप से ज़िले की समस्त 21 नर्सरियों मैं मौजूद नीम एवं अन्य वृक्षों के साथ अमृता “गिलोय” का रोपण किया तथा औषधीय पौधे तुलसी, अश्वगंधा एवं कालमेघ का सीड बैंक हेतु मदर बेड में बीजारोपण किया। इसके अलावा ज़िले में स्थित वन विभाग के समस्त कार्यालयों यथा मंडल, रेंज, नाका, चौकी परिसर एवं अन्य नज़दीकी राजकीय परिसर में वृक्षारोपण किया एवं पक्षियों हेतु पानी पीने के लिए परिंडे बांधे गए। अन्य वृक्ष प्रजातियों में मुख्य रूप से नीम, अमरूद, सीताफल, पीपल, बड़, गूलर, आम, करंज इत्यादि का रोपण किया गया।