Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़/ शंभूपुरा-सीईओ ने उखलिया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया, केंद्र पर सभी सुविधाएं माकूल मिली।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने शुक्रवार को उखलिया ग्राम पंचायत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत राजीव गांधी सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि उखलियां ग्राम पंचायत के 45 प्लस वालों 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत अब तक 50 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। ग्रामीणों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखा गया। टीकाकरण केंद्र पर सभी सुविधाएं माकूल है। वहां पर डॉक्टर, एएनएम, आशा सहयोगिनी सभी स्टाफ मिलकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने टीके की उपयोगिता एवं उसकी विशेषता के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इससे प्रेरित होकर एक ग्रामीण महिला टीकाकरण के लिए टीका केंद्र पर पहुंची। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए ताकि वह टीकाकरण केंद्र पर आए एवं टीका लगाकर अपने जीवन को सुरक्षित कर सके। लोगों में जागरूकता की कमी होने के कारण टीकाकरण के लिए लोग नहीं आ रहे हैं, इसलिए उन्होंने कहां कि वह लोगों को घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए जागरूक करें।
इस दौरान सरपँच ओंकार लाल धाकड़, सचिव शांतिलाल नायक ओर प्रधानाध्यापक रतनलाल नायक मय स्टाफ एव चिकित्सक शुभम जैन, लोकेश धाकड़ उपस्थित रहे।

Don`t copy text!