शंभूपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही प्याज की आड़ में अवैध अफीम ओर डोडाचूरा ले जाते 3 गिरफ्तार, ट्रक व कार को जप्त किया।
वीरधरा न्यूज।शंभूपुरा@डेस्क
शंभूपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में डोडाचूरा व अफीम के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
शंभूपुरा थानाधिकारी कैलाशचन्द्र सोनी ने बताया कि गठित टीम द्वारा महादेव तिराहा शरहद सामरी हाईवे रोड पर नाकबन्दी के दौरान निम्बाहेडा की तरफ एक अल्टो कार आई जिसको बावर्दी रोकनें का ईशार किया तो उक्त का चालक द्वारा नाकाबन्दी तोड कर भागनें की कोशिश की जिस पर बैरियर आडे लगा कर रोका। चालक कार की फाटक खोल कर निकल कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे यथा स्थिति बैठे रहनें की हिदायत दी। इसी दोरान निम्बाहेडा की तरफ से एक पंजाब पार्सिंग नम्बर की ट्रक आई जिसे देखकर उक्त कार में बैठे दोनों व्यक्ति ओर हडबडा गए तथा चालक बार-बार फाटक खोल कर निकल कर भागनें की कोशिश करनें लगा। निम्बाहेडा की तरफ से आये ट्रक के चालक को रोकनें का ईशारा किया तो ट्रक के चालक द्वारा ट्रक को नाकाबन्दी स्थल पर कार के पास लाकर रोका तथा रुकते ही फाटक खोली की थानाधिकारी मय जाप्ता के ट्रक की फाटक के पास पहुँच कर ट्रक के चालक को यथा स्थिति बैठे रहनें की हिदायत की गई। नाकाबन्दी के दोरान रोकी गई अल्टो कार एवं ट्रक दोनों वाहन पंजाब पार्सिंग होकर दोनों के चालकों द्वारा बार-बार फाटक खोलकर भागनें का प्रयास किया है। ऐसी परिस्थियों में उक्त कार, ट्रक, इनके चालक एवं अन्दर बैठे व्यक्ति के पास कोई अवैधानिक वस्तु होने की। संभावना होने से तलाशी ली जानी आवश्यक है। अल्टो कार में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसनें अपना नाम हरविन्दर सिंह पिता शोर सिंह जट सिख निवासी सलाना तहसील अमलों पुलिस थाना अमलो जिला फतेहगढ साहिबा (पंजाब) होना बताया। कार में चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसनें अपना नाम अवतार सिंह पिता रुलदा सिंह जट सिख साल निवासी समसपुर पुलिस थाना भादसोन जिला पटियाला (पंजाब) होना बताया। तत्पश्चात ट्रक चालक का नाम पता पुछा तो उसनें अपना नाम अमरिक सिंह पिता रूलदा सिंह जट सिख निवासी समसपुर तहसील नाभा जिला पटियाला (पंजाब) होना बताया। उक्त कार अल्टो की तलाशी ली तो कार के डेस्क बोर्ड में दो पारदर्शी पोलिथीन कि थैली मिली जिसमें 1 किलो 100 ग्राम ग्राम अवैध अफीम होना पाया गया। तत्पश्चात ट्रक के चालक अमरिक सिंह निवासी समसपुर तहसील नाबा पुलिस थाना भादसोन जिला पटियाला (पंजाब) को स्वयं की व उसके कब्जे शुदा उक्त ट्रक कि तलाशी के दौशान ट्रक की बॉडी में प्याज के कट्टो के निचे कुल 16 कट्टो अवैध पिसा हआ अफीम डोडाचुरा होना पाया गया। प्लास्टिक के कट्टे में भर हुआ पिसा हुआ अवैध अफिम डोडा चुरा का कुल वजन 400.220 किलोग्राम मय बारदान के हुआ । हरविन्दर सिंह अमरिक सिंह एवं अवतार सिंह को उक्त अवैध अफिम एवं अवैध अफिम डोडा चुरा बिना अनुज्ञा पत्र के परीवहन करना उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने प्रकरण पजिबद्ध कर तफतीश नारू लाल उ०नि द्वितिय थानाधिकारी पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा द्वारा किया जा रहा है।