वीरधरा न्यूज। चितौड़गढ़@डेस्क।
दिनांक 03 जून को दर्शनसिंह पुनि. थानाधिकारी सदर चितौडगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सरहद बराडा धनेत पुलिया पर नाकाबन्दी के दौरान नीमच, निम्बाहेडा की और से भीलवाडा की और जाते हुये एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आई जिसको हेड कानि. भूपेंद्र सिंह मय जाप्ता ने रुकने का ईशारा किया तो कार चालक ने अचानक कार को रोककर नीचे उतरकर भागने लगा। उसका यह कुत्य अत्यन्त संदिग्ध प्रतित होने से एसएचओ मय जाब्ता ने पिछा कर घेरा देकर पकडा तथा नाम पता पुछा तो कार चालक ने अपना नाम किशनलाल पिता पोखर डाँगी निवासी फलवा थाना सदर निम्बाहेड़ा होना बताया जिन्हे भागने का कारण पुछा तो अत्यन्त घबराये होने तथा सन्तोषजनक जवाब नही दे पाने से उसके द्वारा कार मे किसी प्रकार की अवैध वस्तु का परिवहन किये जाने की आशंका होने से थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी में कुल 6 प्लास्टिक के कट्टो में 46 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ है। जिस पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुरांधान सुभाष उ.नि. थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ द्वारा किया जा रहा है। जब्व अवैध अफीम डोडाचुरा की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये है। उक्त कार्यवाही में भुपेन्द्रसिंह हेड़ कानि, कानि. विनोद कुमार, हेमव्रत सिह, दीपक कुमार तथा चालक मनोहरसिंह कानि. की विशेष भूमिका रही।