वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिले में लगातार कोरोना कहर के बीच अच्छी खबर यह है कि बुधवार को 99 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे, जो कि नए आये पोसिटिव की तुलना में काफी अधिक है।
जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 2 लाख 46 हजार 700 लोगों के सेंपल लिए जा चुके है जिसमे से 19 हजार 684 लोग पोसिटिव आये है जिसमे से अब तक कुल 18951 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके वही अब जिले में एक्टीव केस लगातार घटकर मात्र 606 रह गए है।
पीएमओ डॉ वैष्णव ने बताया जिले में लिए गए सेंपल में से बुधवार को मात्र 17 लोगो की रिपोर्ट पोसिटिव आई, वही 5 की मौत हो गई, जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 127 है।
कोरोना संक्रमण के बीच जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग निरंतर इस चेन को तोड़ने के लिए प्रयासरत है वही जिलावासियों को भी इसकी भयावहता को समझते हुए समझदारी दिखाने ओर अपने घरों में ही रहने की आवश्यकता है ताकि इस महामारी को जिले में फैलने से रोका जा सके।