वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । दौसा की रसोई द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क भोजन वितरण की मुहिम के तहत लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन जरूरतमंदो को उनके घर पर ही निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी के साथ “ख़ुशीयॉं बाँटो अभियान” भी चल रहा है जिसके तहत जन्मदिन या विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर उस विशेष दिन में रसोई में खर्च होने वाली राशन सामग्री उपलब्ध करवा कर खुशियां बांटने का प्रयास किया जा सकता है। इसी श्रृंखला में शनिवार को अनिल यादव द्वारा अपने पुत्र रोनित यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रसोई में एक दिन में खर्च होने वाला संपूर्ण राशन भिजवाया गया । ग़ौरतलब है कि “खुशीयॉं बाँटो अभियान” के तहत 23 मई को सुमित जोशी ने अपने माता के विवाह की वर्षगाँठ पर, 24 मई को राममोहन लाभी ने अपने प्रपौत्र शिवाय के जन्मदिवस पर, 27 मई को विकास खंडेलवाल ने अपने माता-पिता व भाई-भाभी के विवाह की वर्षगाँठ पर भी एक दिन की संपूर्ण राशन सामग्री दौसा की रसोई पर भिजवाकर ख़ुशियॉं बाँटने का प्रयास किया है ।