Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ विधानसभा के जनजाति बाहुल्य गावों में राशन किट वितरित कर मनाया सेवा दिवस, विधायक की प्रेरणा से किया 350 राशन किट का वितरण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चित्तौड़गढ़ विधानसभा के जनजाति बाहुल्य गांव फुसरिया, घरोल, सुरतन सिंह का खेड़ा में सेनिटाइजेशन कर, राशन किट व मास्क वितरण कर सेवा दिवस के रूप में मनाया।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधायक आक्या की प्रेरणा व भामाशाह के सहयोग से जनजाति बाहुल्य आबादी के केलझर पंचायत के गांव फुसरिया, घरोल, सुरतन सिंह जी का खेड़ा में 350 राशन किट एवं 1 हजार मास्क वितरण कार्य किया गया साथ ही सम्पूर्ण गांवों को सेनिटाइज भी किया गया। विधायक आक्या ने सेवा दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहां की भाजपा का मूल मंत्र समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा एवं सहायता को पहुंचाना है। इसी क्रम में सेवा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने जनजाति बाहुल्य इन बस्तियों में सेवा कार्य करना तय किया। गौरतलब है कि यह गांव भील जनजाति बाहुल्य होकर मजदूरी करके जीवन यापन करते है एवं स्वाभिमानी समाज होने से कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में भी मदद के लिये हाथ नही फैलाते हैं। विधायक आक्या ने इन बस्ती वासियों के मर्म को समझते हुए यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुंच कर अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस अवसर पर बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडीबावड़ी, पूर्व उपप्रधान चन्द्रप्रकाश नामधरानी, प्रवक्ता गिरीश दीक्षित, सरपंच कालू सिंह, जिला परिषद सदस्य भंवर सालवी, युवा मोर्चा आई टी संयोजक राजन माली, अभिमन्यु समदानी, नितीन दीक्षित, अनुराग शर्मा, भैरू भील आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!