सांसद जोशी की पहल पर मोबाइल वैन शुरू, कलेक्ट्रेट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कृपलानी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क
चित्तौडगढ। कोरोना से लडाई में सेवा कार्य बहुत अहम है। यह बात पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर संसदीय क्षेत्र में सेवा कार्य के लिए मोबाइल वैन के शुभारंभ के अवसर पर कहीं।
चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा के लिए 8 मोबाइल वैन 10 दिन तक उस क्षेत्र में घुमकर मास्क वितरण,सेनेटाईजर वितरण, काढा वितरण करेगी। इस वैन से मौके पर ही टेमप्रेचर मशीन और ऑक्सीमीटर के माध्यम से जांच कर आवश्यकता होने पर कोरोना कीट भी दिया जाएगा। इस वैन का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने झंडी दिखाकर रवाना कर के किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपलानी ने कहा कि सात वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। कोरोना काल में भी अभी तक पूरे देश में वैक्सीन से लेकर आक्सीजन सप्लाई तक के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किये है। केंद्र सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र के लिए कई सौगत दी है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी.पी.जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने विगत सात वर्ष में किसान, युवा महिला सहित समाज के सभी वर्गो के लिए काम किया है। सरकार ने कोरोना काल में चिकित्सालय में गत वर्ष ही ऑक्सीजन प्लांट भी पूरे देश में लगाने के लिए बजट दिया और कई प्लांट इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन सप्लाई में काम भी आये। इस अवसर पर सांसद जोशी ने कहा कि इस वैन के माध्यम से क्षेत्र मे हम सब मिलकर कोरोना को रोकने का प्रयास करेंगे। सरकार के साथ साथ समाजसेवियो के सहयोग से भी सेवा कार्य इस कोरोना काल में करने का काम सब मिलकर कर रहे है इसके परिणाम स्वरूप ही क्षेत्र में ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, वेपोराईजर, मास्क, काढा वितरण आदि कार्य हुए है। आगे भी सेवा ही संगठन सहित सेवा के अन्य कार्य हमारी प्राथमिकता है। जिला प्रमुख सुरेश धाकड ने कोरोना काल में ऐसे प्रयास को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि गांव में इससे कोरोना को रोकने में मदद मिलेगी। विधायक ललित ओस्तवाल ने कहा कि समाज सेवा से ही हम इस वैश्विक महामारी को रोक सकते है। उल्लेखनीय है कि सांसद जोशी कि पहल पर पूर्व में भी 50 बेड का कोरोना वार्ड गोद लेकर वहा ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, वेपोराईजर सहित भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवाई थी। इस अवसर पर इस सेवा कार्य के लिए सहयोग करने वाले एस आर एम ग्रुप एम डी हिम्मत सिंह झाला ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर चित्तौडगढ सेवा संस्थान की और उपलब्ध फेस शील्ड कोरोना वारियर्स को पहनाकर अतिथियो ने सम्मान किया। चित्तौडगढ सेवा संस्थान इस अभियान में काढे का सहयोग भी उपलब्ध करवा रहा है। वैन प्रारंभ के अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रतन लाल गाडरी, मिट्ठू लाल जाट, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, पूर्व सभापति सुरेश झंवर, मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, सागर सोनी, मीडिया प्रमुख सुधीर जैन, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र पोखरना, सुरेन्द्र जीनगर, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, विश्वनाथ टांक, चित्तौडगढ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी, सचिव भरत माहेश्वरी, शांति लाल भराडिया, राजन माली, सुभाष शर्मा, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।