वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले हाजा में अवैध तरीके से डीजल के व्यापार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को कल दिनांक 28 मई को जरिए मुखबीर सूचना मिली की सदर चित्तौड़ थाना अंतर्गत जयपुर उदयपुर नेशनल हाईवे पर होटल अम्बिका के पास एक व्यक्ति अपनी पिक अप में अवैध डीजल व्यापार करने के लिए भर रहा है। सूचना पर कार्यवायी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी सुरेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में दुर्गा सिंह हैड कानि मय टीम तथा पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ से देवीलाल सहायक उपनिरीक्षक मय जाप्ते के अम्बिका होटल बराड़ा पर पहुंचे। मौके पर एक व्यक्ति केबिन से पिकअप में ड्रम भर रहा था जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा। टीम ने उक्त व्यक्ति को यथास्थिति बने रहने के लिए कहा। पुलिस ने उक्त व्यक्ति से नाम पत्ता पूछा तो उसने अपना नाम रामचंद्र पिता प्यारा जी जाति माली निवासी भादसोड़ा होना बताया। पुलिस ने पिकअप तथा केबिन में भरे हुए ड्रमों को खोलकर देखा तो डीजल होना पाया। पुलिस ने उक्त सूचना जिला रसद विभाग को दी जिस पर जिला रसद विभाग से हितेश कुमार जोशी प्रवर्तन अधिकारी और शिवराम चौधरी प्रवर्तन निरीक्षक मौके पर पहुँचे। मौके पर केबिन में रखे हुए तथा पिकअप में भरे हुए ड्रमों में भरे हुए पेट्रोलियम पदार्थ डीजल का गेज एवं मापक से मापन किया तो कुल 680 लीटर हुआ। रामचंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं वाहन चालको से कम दाम में डीजल लेकर अन्य वाहन चालकों को अधिक दाम पर बेचता हूं। पुलिस तथा रसद विभाग के अधिकारियों ने उक्त डीजल का क्रय -विक्रय, भंडारण तथा परिवहन करने हेतु रामचंद्र से अनुज्ञा पत्र बाबत् पूछा तो नहीं होना बताया जिस पर मौके पर ही टीम ने डीजल निकालने के उपकरण मोटर ,पाईप व 680 लीटर अवैध डीजल तथा पिकअप को बजह सबूत जब्त किया तथा रामचंद्र को मौके से गिरफ्तार कर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।