Invalid slider ID or alias.

उपेक्षा का शिकार हो रहे केलझर के कुंड, सफाई के अभाव में बने हुए अनुपयोगी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला मुख्यालय के निकटवर्ती प्रसिद्ध शिवधाम केलझर जहा बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है।
गौरतलब है कि पहाड़ियों के बीच स्थित यह सुप्रसिद्ध ओर रमणीय स्थान जहा लोगो का जमावड़ा बना रहता है वही यहाँ पानी के 4 पुराने कुंड बने हुए है जिनकी पौराणिक मान्यता भी है और कुछ समय पहले तो लोग इनसे पानी भी पिया करते थे लेकिन ये वर्तमान में उपेक्षा का शिकार हो रहे है और गंदगी के अंबार लगे हुए है आसपास झाड़ियां हो गई जिससे उनके पास तक कोई नही जा पा रहे है।
बता दे कि यहाँ का एक ट्रस्ट भी बना हुआ है लेकिन इसके द्वारा भी यहाँ लम्बे समय से देखरेख के अभाव में यह दुर्दशा का शिकार हो रहे है, हालांकि ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ज्ञानेश्वरपुरी से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी लोक डाउन में देखरेख ना हो पाने से ये हाल हो गए है हमने पहले भी इन कुंड की सफाई करवाई थी और जल्द ही इनकी सफाई करवाकर व्यवस्थित करवाया जाएगा ताकि यहाँ आने वाले पर्यटको को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
बता दे कि गत लोक डाउन में यहाँ स्थानीय युवाओ ने रंग रोधन व सेवा कार्य किया था जिसकी बदौलत यहा की तस्वीर ही बदल गई थी, हालांकि यहां निचले सिरे पर सफाई की सख्त आवश्यकता है जिस ओर ट्रस्ट को ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है।
Don`t copy text!