Invalid slider ID or alias.

बैठक में डीएम बोले खरीफ को लेकर खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता रखे, दुकानों पर किसानों को चिरंजीवी योजना में पंजीयन हेतु मोटिवेट भी करें।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने समिति कक्ष में जिले के खाद-बीज डिस्ट्रीब्यूटरों की बैठक लेकर समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने खरीफ की फसल के मद्देनजर आवश्यकता के अनुसार खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कृषि विस्तार उपनिदेशक दिनेश कुमार जागा ने बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहने की संभावना है एवं बैठक के माध्यम से समस्त खाद-बीज विक्रेताओं को आवश्यकतानुसार उपलब्धता हेतु कहा गया है।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विक्रेताओं को दुकानों पर आने वाले किसानों को चिरंजीवी योजना में पंजीयन कराने के लिए मोटिवेट करने हेतु कहा। बैठक में कृषि विस्तार उपनिदेशक जागा ने सभी को चिरंजीवी योजना की विस्तार से जानकारी दी एवं योजना का फोल्डर वितरित कर किसानों को योजना से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से बीमित परिवार को सम्बद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में पांच लाख रुपए तक का इलाज दिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने सभी से कहा कि आपकी छोटी-सी मेहनत किसी किसान परिवार के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है, पांच लाख रुपए तक का इलाज मिलना किसी जरूरतमंद परिवार के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें निरंतर सेवा कार्य की तरफ भी ध्यान देना चाहिए एवं चिरंजीवी योजना से किसानों को जोड़कर हमेशा कर सकते हैं।
Don`t copy text!