चित्तौड़गढ़।पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का गत 12 वर्षों से अभियान चला रही व इस क्षेत्र में अब तक 100 से अधिक बार सम्मानित हो चुकी पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन अपने जन्मदिन 3 जून व विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व चेतना का संदेश देने के उद्देश्य से 1 से 6 जून के मध्य दुकानों पर कपड़े के बैग का निशुल्क वितरण करेगी जिससे उन दुकानों के माध्यम से वे बेग जनता तक पहुंचे और पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत हो। चूंकि कोरोना है अतः बेग घर घर वितरित नही किये जायेंगे। इसके साथ ही दिव्या द्वारा पर्यावरण चेतना की शपथ वाले 1000 स्टिकर व पर्यावरण का संदेश देने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई अपनी पर्यावरण मित्र पत्रिका के ग्यारहवें संस्करण की लगभग 500 बुक का भी वितरण करेगी।
दिव्या गत 12 वर्षों से जबकि वह मात्र 10 वर्ष की थी यह अभियान चला रही है और वह इस क्षेत्र में जिला राज्य व राष्ट्र स्तर से अब तक 100 से भी अधिक बार सम्मानित हो चुकी है ,उसे पर्यावरण मित्र ,जल स्टार, ग्रीन आइडल,स्वच्छता अग्रदूत,स्वच्छता प्रहरी,राष्ट्रीय बाल गौरव,ग्रीन पैरेट, सृजन श्री,राष्ट्रीय जैन युवा गौरव,वन विस्तारक,पर्यावरण सखी, सशक्त महिला प्रेरणा पुरस्कार,जल प्रहरी, आदि कही पुरस्कार मिल चुके है । उसने अब तक पुरानी साड़ियों के कपड़े से बने 50000 से अधिक थैलों का 40000 पर्यावरण मित्र पत्रिका व स्टिकर आदि का निःशुल्क वितरण किया है । उसे व उसके अभियान को दैनिक समाचार पत्रों के अतिरिक्त जिले ,राज्य व राष्ट्र स्तर पर प्रकाशित कही मासिक पत्रिकाओं में भी स्थान मिला है । राजस्थान सरकार की सुजस पत्रिका में भी उसके अभियान को प्रकाशित किया गया था । दिव्या ने अपने वीडियो व एप्प्स के माध्यम से भारत भर के लाखों लोगों तक संदेश प्रेषित कर उन्हें जागरूक किया है । हजारो लोगो को व बच्चों को पर्यावरण चेतना व जागरूकता की शपथ दिलाई है । साथ ही पूरे भारत मे पॉलीथिन पर प्रतिबंध हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी राष्ट्रपति जी ,केंद्र सरकार के मंत्री,कही राज्यो के मुख्यमंत्री, मंत्री,राज्यपाल, गणमान्य जन साधुसंतों आदि को लगातार कहि कहि पत्र लिखे है व लिख रही है।